Last Modified: लंदन ,
गुरुवार, 2 मई 2013 (14:31 IST)
स्विमिंग पूल में एनआरआई की मौत, सदमे में विधवा
लंदन। लंदन के नजदीक एक लग्जरी होटल के स्विमिंग पूल में रहस्यमय परिस्थिति में अपने पति के मृत्यु के बाद भारतीय मूल की उनकी पत्नी सदमे में है।
शनिवार की शाम गुरप्रीत कपकिवा के पति कोम्बा कपकिवा का शव एसेक्स के डाउन हॉल काउंटी हाउस होटल के स्विमिंग पूल में पाया गया था। घटना के समय 22 वर्षीय नर्स की छात्रा जोसेफिन फोडाय भी उनके साथ थी।
मीडिया के खबरों में बताया गया है कि फोडाय उनकी प्रेमिका थी और वह 31 वर्षीय सुपर मार्केट के प्रंबधक के साथ होटल में उनका जन्मदिन मना रही थी।
सिएरा लियोन मूल की कोम्बा के दो बच्चों की मां गुरुप्रीत ने कहा कि वे सदमे में हैं। पुलिस ने कहा है कि पोस्टमार्टम के बाद की जांच से पता लगता है कि मौत डूबने से हुई लेकिन अभी और जांच होनी है। (भाषा)