• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. एनआरआई
  4. »
  5. खास खबर
Written By WD
Last Modified: गुरुवार, 2 मई 2013 (17:05 IST)

सिख कांग्रेसनल कॉकस हेट क्राइम्स रोकेगा

एनआरआई न्यूज
वॉशिंगटन। कैलिफोर्निया से प्रतिनिधि सभा के सदस्यों डेमोक्रेट जुडी चू और रिपब्लिकन डेविड वालाडेव ने 24 अप्रैल को कहा कि वे नवगठित अमेरिकन सिख कांग्रेसनल कॉकस के सह अध्यक्ष होंगे। कॉकस को उम्मीद है कि ये दोनों सांसद हेट क्राइम्स, स्कूल बुलीइंग और अमे‍‍रिकी सेना में सिखों के मुद्‍दों पर नजर रखेंगे।

सिख कोएलीशन के कानून और नीति के निदेशक राजदीप सिंह ने कहा कि हम लम्बे समय से कहते रहे हैं कि सिख अमेरिकियों के मुद्‍दों पर ध्यान देने के लिए एक सशक्त आवाज की जरूरत है, लेकिन इस कॉकस का निर्माण मूल रूप से अमेरिकी सिख समुदाय के प्रयासों से संभव हुआ है।

अमेरिकी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रमुख सदस्य और यूनाइटेड सिख्स के सलाहकार हरप्रीत संधू का कहना है कि ओक क्रीक, विस्कांसन के गुरुद्वारे में हुई हिंसक घटना का सबक है कि हमें और भी अधिक अमेरिकी समुदाय के नीति नियंताओं से जुड़ना है ताकि सिखों से जुड़े मुद्‍दों पर ध्यान दिया जा सके।

नए कॉकस के चू और वालाडेव ने कहा कि वे कांग्रेस के सदस्यों को बताएंगे और आम जनता को भी इस बात की जानकारी देंगे कि अमेरिकी सिख समुदाय को मदद का आधार आधिकाधिक हो और अमेरिका को एक और अधिक न्यायप्रिय देश बनाया जा सके।