• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. एनआरआई
  4. »
  5. खास खबर
Written By भाषा

भारतीय मूल की महिला को मिली 'सर्वश्रेष्ठ' नौकरी

एनआरआई न्यूज
FILE
लंदन। ब्रिटेन में भारतीय मूल की एक महिला को ‘दुनिया की सबसे अच्छी नौकरियों में से एक’ कही जाने वाली पश्चिम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मास्टर (खाना चखना) की नौकरी के लिए छह लाख आवेदकों में से चुना गया है।

लिसेस्टर के रूशी मेड में पली बढ़ी आशा पटेल को इस नौकरी के लिए 24 अन्य लोगों के साथ चुना गया है जिसके तहत उन्हें देश भर में सबसे अच्छे बने खाने की तलाश करने और सबसे अच्छे बार और रेस्त्रा की पहचान करना होगा।

इस नौकरी को ऑस्ट्रेलिया की पर्यटन वेबसाइट ने ‘दुनिया का सर्वश्रेष्ठ नौकरियों में से एक करार दिया है। (भाषा)