गुरुवार, 10 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. एनआरआई
  4. »
  5. खास खबर
Written By ND

एमजे के बच्चों को संभालेंगी जेनेट

पॉप किंग माइकल जैक्सन
ND

पॉप किंग माइकल जैक्सन की बहन जेनेट जेक्सन ने दिवंगत भाई के बच्चों के पालन-पोषण का जिम्मा उठाने की पेशकश की है, क्योंकि वे उन्हें अपने बच्चों की तरह प्यार करती हैं। पिछले माह भाई माइकल के निधन के बाद से 43 वर्षीय पॉप स्टार जेनेट का अपने भतीजे-भतीजियों के साथ विशेष लगाव हो गया है।

जैक्सन के तीनों बच्चे प्रिंस मिशेल (12), पेरिस (11) और ब्लेंकेट (7) बुआ जेनेट को अपनी माँ की तरह मानते हैं। जैक्सन के आध्यात्मिक गुरु ने बताया- पॉप किंग माइकल जेक्सन चाहते थे कि उनकी बूढ़ी माँ कैथरीन के अशक्त होने पर उनकी छोटी बहन ही बच्चों की जिम्मेदारी उठाए।