• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. एनआरआई
  3. NRI न्यूज
  4. mural program in oakland
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 29 सितम्बर 2017 (10:17 IST)

ओकलैंड की 14 वीं स्ट्रीट में म्यूरल प्रोग्राम

ओकलैंड की 14 वीं स्ट्रीट में म्यूरल प्रोग्राम - mural program in oakland
ओकलैंड। शहर में एक म्यूरल प्रोग्राम शुरू हो रहा है जिसका उद्देश्य स्ट्रीट आर्ट को एक नया अर्थ देना है। इन्हें सड़क के डामर या बालू मिले मसाले पर पेंट किया जाएगा। बे एरिया न्यूज के अनुसार शहर में म्यूरल को पेंट करने के आवेदन 30 नवंबर तक स्वीकार किए जाएंगे।

इस परियोजना के लिए परिवहन विभाग आवेदन क्लिनिक्स खोलेगा जहां पर इस समूची परियोजना के बारे में बताया जाएगा। इस सिलसिले में पहली कार्यशाला 30 सितंबर, शनिवार को गोल्डन गेट ब्रांच लाइब्रेरी, 5606, सैन पाब्लो एवेन्यू पर रखी जाएगी। 
 
इन म्यूरल्स का उद्देश्य लोगों को करीब लाना और सड़कों के लिए एक आश्चर्य का भाव पैदा करना है लेकिन यह अस्थायी होगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार इन्हें दीवारों या डामर की सड़कों  पर पेंट किया जाएगा और आम तौर पर ये बिना किसी रखरखाव के एक वर्ष तक बने रहेंगे। 
 
और अधिक जानकारी के लिए ओकलैंड ट्रिब्यून फेसबुक पेज पर सम्पर्क किया जा सकता है और इसी पर ओकलैंड और इससे बाहर के समाचारों का कवरेज भी होगा। अधिक जानकारी और आवेदन संबंधी सामग्री के लिए https://beta.oaklandca.gov/services/paint-the-town या फिर मेनका मोहन से सम्पर्क करें। सम्पर्क के लिए [email protected] or 510-238-6657 or [email protected] पर जाया जा सकता है। 
ये भी पढ़ें
लाइब्रेरी की फ्राइडे नाइट्‍स का आयोजन