• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. एनआरआई
  3. NRI न्यूज
  4. NRI
Written By
Last Modified: गुरुवार, 28 सितम्बर 2017 (08:14 IST)

सुषमा ने कहा- एनआरआई को पुराने नोट जमा कराने का दूसरा मौका नहीं मिलेगा

सुषमा ने कहा- एनआरआई को पुराने नोट जमा कराने का दूसरा मौका नहीं मिलेगा - NRI
वॉशिंगटन। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा है कि एनआरआई या भारतीय मूल के लोगों को नोटबंदी के जरिए चलन से बाहर कर दिए गए 500 और 1000 रुपए के पुराने नोट बदलने का अब कोई दूसरा मौका नहीं मिलेगा।
 
सुषमा ने पिछले सप्ताह अपनी न्यूयॉर्क यात्रा के दौरान ‘ग्लोबल आर्गनाइजेशन फॉर पीपुल्स ऑफ इंडियन ओरिजन’ के एक शिष्टमंडल के साथ बातचीत में यह कहा।
 
इस समूह के बयान में कहा गया है, ‘सुषमा स्वराज ने कहा है कि सरकार ने भारत की नागरिकता रखने वाले एनआरआई लोगों को अपने पैसे जमा करने की समय सीमा दी थी। बहरहाल, विदेशी नागरिकता वाले प्रवासी भारतीयों के लिए यह विकल्प नहीं था और सरकार दूसरा मौका उपलब्ध नहीं कराएगी।’
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल आठ नवंबर को नोटबंदी का ऐलान किया था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
पाक मंत्री का दावा, एक आतंकी देने के बदले कुलभूषण जाधव मांगा