गुरुवार, 10 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. एनआरआई
  3. खास खबर
  4. Donald Trump, oath ceremony, America, Bollywood
Written By

डोनाल्ड ट्रंप के शपथ समारोह में दिखेगी बॉलीवुड की झलक

Donald Trump
डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को अमेरिका के राष्‍ट्रपति पद की शपथ लेंगे। इसके साथ ही वे आधिकारिक तौर पर अमेरिका के 45वें राष्‍ट्रपति हो जाएंगे। 
डोनाल्ट ट्रंप कर समर्थक और रिपब्लिकन हिंदू कोऑलिएशन की भारतीय राजदूत मनस्‍वी ममगई ने कहा है कि ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में कई बॉलीवुड स्‍टार्स शामिल हो सकते हैं। पूर्व मिस इंडिया मनस्‍वी ने कहा कि समारोह के दौरान बॉलीवुड के बड़े सितारों, बॉलीवुड का मनोरंजन देखने को मिल सकता है। वह यूएस कैपिटॉल के वेस्‍ट फ्रंट के सामने शपथ लेंगे। ट्रंप की इनॉग्रेल कमेटी ने उन सभी संगठनों की लिस्‍ट जारी की है जिन्‍हें शपथ ग्रहण समारोह में इनवाइट किया गया है। 
 
उन्‍होंने कहा कि ट्रंप भारत के लिए अच्छे अमेरिकी राष्‍ट्रपति साबित होने वाले हैं। उनके मुताबिक उन्‍होंने जिस तरह से अपना समर्थन भारत के लिए दिखाया है उससे यह बात साबित होती है। कमेटी के मुताबिक 40 संस्‍थाओं से करीब 8000 लोग समारोह में हिस्‍सा बनेंगे। समारोह में अमेरिकाज गॉट टैलेंट के रनर-अप जैकी इवानको राष्‍ट्रगान गाएंगे, इस बात की पुष्टि हो चुकी है।
ये भी पढ़ें
पुस्तक-परिचर्चा : पतनशील पत्नियों के नोट्स​