गुरुवार, 24 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. एनआरआई
  4. »
  5. खास खबर
Written By वार्ता

सिखों की माँग का समर्थन

सिख
ND

अमेरिकी सांसदों एंड रायस (रिपब्लिकन) और जिम मैकडरमाट (डेमोक्रेट) ने सिखों को बिना किसी पाबंदी के अमेरिकी सेना में शामिल किए जाने की माँग का समर्थन करने का वादा किया है।

सिख काउंसिल ऑन रिलीजन एंड एजूकेशन (स्कोर) ने गुरुवार को यहाँ एक बयान में कहा कि इन सांसदों ने सीनेट ऑफिस बिल्डिंग में आयोजित सिख अमेरिकीन हेरिटेज डिनर के दौरान यह वादा किया। रायस और मैकडरमाट भारत..अमेरिका संसदीय गुट के सह अध्यक्ष भी हैं। उन्होंने इस मुद्दे को प्रतिनिधि सभा में उठाने का भी वादा सिख समुदाय से किया है।

स्कोर के अध्यक्ष डॉ. राजवंत सिंह ने कहा कि वह रायस के साथ मिलकर यह सुनिश्चित करने के लिए काम करेंगे कि सिखों को बिना किसी पाबंदी के अमेरिका की सशस्त्र सेनाओं में शामिल किया जाएँ।