1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. एनआरआई
  4. »
  5. खास खबर
  6. वेंकटरमण 13वें नोबेल विजेता
Written By WD

वेंकटरमण 13वें नोबेल विजेता

ट्रिनिटी कॉलेज
ND

अपने परिजनों और मित्रों के बीच 'वेंकी' नाम से मशहूर वेंकटरमण रामकृष्णन आणविक जीव विज्ञान की कैम्ब्रिज स्थित एमआरसी प्रयोगशाला के 13वें वैज्ञानिक हैं, जिन्हें नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। ट्रिनिटी कॉलेज के वरिष्ठ रिसर्च फैलो रामकृष्णन को रसायन विज्ञान के क्षेत्र में वर्ष 2009 के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किए जाने की घोषणा की गई है।

इससे पहले इस प्रयोगशाला के जिन वैज्ञानिकों को सम्मानित किया गया, उनमें फ्रेड सेनगर (1958), मैंक्स पेरुत्ज (1962), जॉन कैंन्ड्रयू (1962), फ्रांसिस क्रिक (1962), जिम वाटसन (1962), फ्रेड सेनगर (1980), आरोन क्लूग (1982), गार्जेज कोहलर (1984), सीजर मिलस्टीन (1984), जॉन वाकर (1997), सिडनी ब्रेनर (2002), जॉन शुल्टन (2002) और रॉबर होरवित्ज (2002) शामिल हैं।