गुरुवार, 24 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. एनआरआई
  4. »
  5. खास खबर
Written By ND

भारतीय बालक को हवाई टिकट

भारतीय बालक
ND

शारजाह के एक भारतीय बालक को शारजाह हवाई अड्डे की सेवाएँ सुधारने संबंधी उपयोगी सुझाव देने के लिए एयर अरबिया ने इनाम के रूप में उसकी पसंदीदा जगह की यात्रा के लिए हवाई टिकट दिया है।

हवाई अड्डे के अधिकारियों ने बताया कि शारजाह के एक विद्यालय दिल्ली प्राइवेट स्कूल के 11 वर्षीय छात्र कुंज शाह को यह इनाम दिया गया है, जिसने यहाँ की सेवाएँ बेहतर बनाने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिया था।

हवाई अड्डा प्राधिकरण ने सेवाएँ सुधारने के लिए की गई एक पहल के तहत हाल ही में लोगों से सुझाव आमंत्रित किए थे। कुंज ने बताया कि शारजाह हवाई अड्डे की सेवाएँ काफी अच्छी हैं लेकिन जब मुझे यहाँ घूमने के दौरान लगा कि यदि यहाँ बच्चों के खेलने के लिए विशेष जगह बना दी जाए तो और अच्छा होगा।