गुरुवार, 24 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. एनआरआई
  4. »
  5. खास खबर
Written By भाषा

आस्ट्रेलिया में नस्ली हमला

भारतीय छात्र जिंदगी के लिए संघर्षरत

आस्ट्रेलिया
ND

किशोरों के एक समूह ने इसी सप्ताह जिन चार भारतीय छात्रों पर हमला किया उनमें से आंध्रप्रदेश का रहने वाला एक छात्र अस्पताल में जिंदगी के लिए जूझ रहा है। इस घटना पर भारत में तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की गई है।

भारतीय महावाणिज्य दूत अनीता नायर ने यहाँ कहा कि 25 वर्षीय श्रवण कुमार और उसके तीन मित्रों पर इस सप्ताह स्कू ड्राइवर (पेंचकस) से हमला किया गया था। अब वह यहाँ के एक अस्पताल की गहन चिकित्सा ईकाई में भर्ती है। उसके ठीक होने की संभावना को लेकर चिकित्सक ज्यादा आशावादी नहीं हैं।

उन्होंने कहा इस समय चिकित्सक उसके स्वास्थ्य में सुधार की संभावना को लेकर ज्यादा आशावादी नहीं हैं लेकिन उन्हें स्थिति स्पष्ट होने का इंतजार है। उनका कहना है कि वे एक या दो दिन में हमें बेहतर आकलन दे सकेंगे।

नई दिल्ली में विदेश मंत्री एस.एम. कृष्णा ने मेलबोर्न में भारतीय छात्रों पर हुए हमले की निंदा की है। उन्होंने आस्ट्रेलिया से कहा है कि वह यह सुनिश्चित कराए कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं हो।