• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. एनआरआई
  4. »
  5. एनआरआई सिनेमा
  6. सुष्मिता सेन को कीथ वाज का लंदन न्यौता
Written By भाषा

सुष्मिता सेन को कीथ वाज का लंदन न्यौता

Sushmita sen | सुष्मिता सेन को कीथ वाज का लंदन न्यौता
FILE

मधुमेह से मुकाबले के लिए आयोजित चैरिटी शो ‘सिल्वर स्टार’ में अपनी मौजूदगी से बॉलीवुड स्टार सुष्मिता सेन ग्लैमर का तड़का लगाएंगी। ‘सिल्वर स्टार’ के संस्थापक-संरक्षक और लिसेस्टर से सांसद कीथ वाज ने 36 साल की सुष्मिता को लंदशो में शिरकत का न्यौता भेजा है।

गौरतलब है कि पांच साल पहले कीथ ने खुद भी मधुमेह का इलाज कराया था। अपने तूफानी दौरे में सुष्मिता ‘सिल्वर स्टार’ की ओर से वाज की अपील जारी करेंगी। वाज लिसेस्टर के सांसद के तौर पर 25 साल पूरे करने वाले हैं।

वाज की अपील का मकसद मुंबई और मिडलैण्ड्स में मधुमेह की जांच के लिए चलंत इकाइयां बनाने के लिए पैसे जुटाना है। (भाषा)