शुक्रवार, 21 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. एनआरआई
  4. »
  5. एनआरआई सिनेमा
  6. बिग बी अमेरिकी वेबसाइट ‘टंबलर’ पर
Written By भाषा

बिग बी अमेरिकी वेबसाइट ‘टंबलर’ पर

अमिताभ ने छोड़ा ‘बिग अड्डा’ का दामन

Amitabh Bachchan | बिग बी अमेरिकी वेबसाइट ‘टंबलर’ पर
FILE

चार साल से अधिक समय तक बिग अड्डा पर लगभग प्रतिदिन ब्लॉग लिखने वाले बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने इस वेबसाइट को अलविदा कहकर एक अमेरिकी वेबसाइट ‘टंबलर’ का दामन थाम लिया है।

बिग बी ने बिग अड्डा पर अपने अंतिम ब्लॉग में लिखा, ‘इस मंच पर मैं संभवत: अंतिम बार लिख रहा हूं। मैंने अपना पता (डोमेन) बदल लिया है। मेरी कुछ बाध्यताओं की वजह से इसका पता बदलना जरूरी हो गया था। मेरा डिजीटल डोमेन मेरी कंपनी की इच्छा के मुताबिक अब फिर से बनाया गया है। मेरे दोस्तों अब मेरा नया पता है - ‘एसआरबच्चन डॉट टंबलर डॉट कॉम।’

बिग अड्डा पर अपनी ब्लागिंग शुरू करने वाले अमिताभ ने कुल 1543 दिन तक इस वेबसाइट पर ब्लॉग लिखा। उन्होंने बिग अड्डा टीम को धन्यवाद दिया जिसने 24 घंटे हर मुश्किल में उनका साथ दिया।

नई वेबसाइट पर मिली प्रतिक्रिया के बाद बिग बी ने कहा, ‘नए ब्लॉग साइट को मिली जबर्दस्त प्रतिक्रिया से मैं अभीभूत हूं। जो लोग इस खूबसूरती को अभी तक नहीं देख पाए हैं उनको लेकर मैं दुखी हूं।’

टंबलर पर अमिताभ की शुरुआत ठीक नहीं रही और पहले ही दिन उनका ब्लॉग उड़ गया। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘गत रात से अपने ब्लॉग को लेकर बहुत डरा हुआ हूं। मैंने इसे खो दिया और यह मेरे प्रशंसको को सही से दिखाई नहीं दे रहा है लेकिन आज इसे सही किया जाएगा।’ (भाषा)