• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. एनआरआई
  4. »
  5. एनआरआई सिनेमा
  6. बर्लिन फिल्म महोत्सव में शाहरुख का इंतजार
Written By भाषा

बर्लिन फिल्म महोत्सव में शाहरुख का इंतजार

शाहरुख के प्रशंसक उनसे मिलने को बेताब

Berlin Film Festival | बर्लिन फिल्म महोत्सव में शाहरुख का इंतजार
PR

बर्लिन फिल्म महोत्सव में बॉलीवुड के बेताज बादशाह शाहरुख खान के आने की खबर मात्र से उनके प्रशंसकों में जबर्दस्त उत्साह है और उन्होंने अपने पसंदीदा स्टार से यहां ‘डॉन 2 : द किंग इज बैक’ के प्रदर्शन के मौके पर मिलने के लिए डेरा डाल दिया है।

करीब 1600 सीटों वाले भव्य फ्रिइडरिचस्टाडटपलास्ट थिएटर में कल इस फिल्म का विशेष प्रदर्शन किया जाएगा।

बुखार से उबर रहे 46 वर्षीय अभिनेता शाहरुख खान, निर्देशक फरहान अख्तर, निर्माता रितेश सिदवानी और सह कलाकार प्रियंका चोपड़ा के साथ बाद में जुड़ सकते हैं।

बर्लिन फिल्म महोत्सव कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘स्लीपिंग बैग के साथ शाहरुख खान के प्रशंसक टिकट कार्यालय के पास दो दिन पहले से जमा होना शुरू हो गए थे और डॉन 2 के टिकट एक मिनट के अंदर बिक गए।’ (भाषा)