1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. एनआरआई
  4. »
  5. एनआरआई सिनेमा
Written By भाषा

पेरिस का वृत्तचित्र कॉन फेस्टिवल में

पेरिस हिल्टन
ND

मशहूर अभिनेत्री पेरिस हिल्टन अपने जीवन पर बने वृत्तचित्र पेरिस नॉट फ्रांस के प्रचार के लिए कॉन में हैं। गार्जियन ऑनलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म के प्रचार के लिए हिल्टन कल वहाँ के लिए रवाना हुईं।

उल्लेखनीय है कि गायक टॉम पेट्टी की निर्देशक बेटी अदरिया पेट्टी ने तीन साल पहले 'पेरिस नॉट फ्रांस' बनाई थी। इस फिल्म का प्रदर्शन सिर्फ एक बार 2006 में टोरंटो फिल्म महोत्सव में हुआ है। यह वृत्तचित्र उस समय बनाया गया जब पेरिस अपने पहले एलबम 'पेरिस' की रिकॉर्डिंग में व्यस्त थीं।

हालाँकि हिल्टन इस बात से खासी चिंतित थीं कि इस वृत्तचित्र में उन्हें कैसा दिखाया जाएगा लेकिन पिछले सप्ताह वे वृत्तचित्र से सिर्फ एक दृश्य निकाल देने पर सहमत हो गईं।

टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में पहली बार इस फिल्म का प्रदर्शन किया गया था, जहाँ विलियम्स मोरिस इसकी बिक्री करना चाहते थे लेकिन हिल्टन की ओर से वितरण के बारे में कड़ी आपत्ति जताने के कारण उसके बाद से इसका प्रदर्शन नहीं हो पाया।