• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. एनआरआई
  4. »
  5. एनआरआई सिनेमा
Written By भाषा

दुबई में रहमान को लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार

दुबई में रहमान को लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार -
भारतीय संगीतकार एआर रहमान को आठवें दुबई अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

दुबई क्लचर एंड आर्ट्स ऑथिरिटी के अध्यक्ष और दुबई के शाह शेख मजीद बिन मोहम्मद बिन राशिद अल मक्तुम ने एक पुरस्कार समारोह में रहमान को इस पुरस्कार से सम्मानित किया। रहमान यह पुरस्कार पाने वाले सबसे युवा और पहले संगीतकार हैं।

रहमान से पहले यह पुरस्कार मॉर्गन फ्रीमैन, ओलिवर स्टोन, डैनी ग्लोवर, टेरी गिलियम, अमिताभ बच्चन, शाहरूख खान, यश चोपड़ा और सुभाष घई को दिया जा चुका है।

फिल्म महोत्सव के अध्यक्ष अब्दुल हमीद जुमा ने रहमान की तारीफ करते हुए कहा, ‘‘रहमान कई संगीतकारों के लिए आदर्श हैं। उनकी एक अंतर्राष्ट्रीय पहचान है। उनका संगीत दुनिया भर में पसंद किया जाता है।’’

जुमा ने कहा कि रहमान को यह पुरस्कार देकर दुबई फिल्म समारोह बहुत गौरव महसूस कर रहा है।(भाषा)