शुक्रवार, 21 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. एनआरआई
  4. »
  5. एनआरआई सिनेमा
  6. थाइलैंड में दिखाई जाएंगी दस भारतीय फिल्में
Written By भाषा

थाइलैंड में दिखाई जाएंगी दस भारतीय फिल्में

Film Festivals | थाइलैंड में दिखाई जाएंगी दस भारतीय फिल्में
IFM

इंडियन सेंटेनरी फिल्म फेस्टिवल के दौरान थाइलैंड में फिल्म प्रेमियों को भारतीय सिनेमा की दस कालजयी फिल्मों को देखने का मौका मिलेगा जिनमें ‘राजा हरिशचंद्र’, सत्यजीत राय की ‘जलसाघर’ तथा देवानंद की ‘गाइड’ भी शामिल हैं।

भारतीय दूतावास तथा फिल्म समारोह निदेशालय और एसएफ वर्ल्ड सिनेमा द्वारा आयोजित किए जा रहे इस फिल्म समारोह में भारतीय संस्कृति की झलक दिखाई जाएगी।

इस श्रेणी में जिन भारतीय फिल्मों को शामिल किया गया है उनमें हिंदी, बंगाली, तमिल और कन्नड की फिल्में शामिल हैं। (भाषा)