शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. एनआरआई
  3. एनआरआई सिनेमा
  4. चीनी भिक्षु जुआन झांग पर मिलकर फिल्म बनाएंगे भारत और चीन
Written By

चीनी भिक्षु जुआन झांग पर मिलकर फिल्म बनाएंगे भारत और चीन

चीनी भिक्षु जुआन झांग पर मिलकर फिल्म बनाएंगे भारत और चीन - चीनी भिक्षु जुआन झांग पर मिलकर फिल्म बनाएंगे भारत और चीन
बीजिंग। भारत और चीन विख्यात चीनी बौद्ध भिक्षु जुआन झांग के जिंदगी पर एक बड़ी फिल्म बनाने जा  रहे हैं। फिल्म झांग के भारत के 17 वर्षों के सफर पर केंद्रित होगी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के  आगामी बीजिंग दौरे पर इससे संबंधित समझौते पर हस्ताक्षर किए जाएंगे।

यह एक बड़े बजट की फिल्म होगी और इसमें बड़े सितारे होंगे। फिल्म का निर्माण चीन की सरकार इकाई ‘चाइना फिल्म ग्रुप’ और भारत की ‘इरोज’ कंपनी करेगी।
 
इस फिल्म को लेकर समझौते पर हस्ताक्षर मोदी के चीन के दौरे के समय होंगे। प्रधानमंत्री मोदी का 3 दिवसीय चीन दौरा 14 मई से आरंभ हो रहा है। अधिकारियों ने बताया कि कि फिल्म की शूटिंग 25  मई से शुरू हो सकती है। फिल्म में अमिताभ बच्चन सहित कई बड़े सितारों को लिया जा सकता है।
 
मोदी के दौरे से पहले अभिनेता आमिर खान अपनी फिल्म ‘पीके’ के चीनी संस्करण के प्रीमियर के लिए  बीजिंग में होंगे। आमिर चीन में बहुत लोकप्रिय हैं। उनके साथ फिल्म के निर्देशक राजकुमार हिरानी और  निर्माता विधु विनोद चोपड़ा भी होंगे। (भाषा)