1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. एनआरआई
  4. »
  5. एनआरआई सिनेमा
Written By भाषा

ऐश्वर्या का जलवा

ऐश्वर्या राय बच्चन
IFM

अंतरराष्ट्रीय मंच पर बॉलीवुड की पहचान बन चुकीं अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन इस वर्ष के कान फिल्म महोत्सव के उद्घाटन मौके पर रॉबर्ट कवाल्ली के डिजाइन किए हुए गाउन में अंतरराष्ट्रीय हस्तियों के साथ नजर आईं।

ऐश्वर्या ने कान में गत बुधवार पलाइस डी फेस्टिवल के उद्घाटन मौके पर प्रदर्शित फिल्म अप में शिरकत की। उनके साथ लारियल की हाल ही में घोषित हुईं नई विश्व प्रवक्ता एलिजाबेथ बैंक्स भी मौजूद थीं।

ND
अपने अभिनेता पति अभिषेक बच्चन के साथ यह 35 वर्षीय अभिनेत्री झालरदार गाउन पहने लाल कालीन पर चलीं। उन्होंने मोतियों की कान की बाली अँगूठियाँ और अन्य आभूषण पहने हुए थे। उन्होंने आकर्षक गाउन के साथ बहुत कम मेकअप किया था और उनके बाल सुनहरे रंग में रंगे थे।

कान्स में उनका यह फैशनेबल अंदाज फिल्म उत्सव में उनके पहली बार शामिल होने से काफी अलग था, जब खराब फैशन चुनने को लेकर उनकी आलोचना की गई थी।

वर्ष 2003 में प्रतिष्ठित कान निर्णायक मंडल का हिस्सा बनने वालीं पहली भारतीय महिला रहीं ऐश्वर्या ने कहा बतौर निर्णायक मंडल की सदस्य कान में मुझे सिनेमा का लुत्फ उठाने का अनुभव मिला। इसमें यह मायने नहीं रखता था कि वह सिनेमा किस देश का है और उसका निर्माता कौन है। यह अनुभव भारतीय सिनेमा जैसा विविधता से भरा रहा।