गुरुवार, 24 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. एनआरआई
  4. »
  5. एनआरआई गतिविधि
Written By ND

न्यूयॉर्क के डॉक्टर्स करेंगे गाँवों में इलाज!

- धनंजय

सैम पित्रोदा
ND
भले ही एक साधारण एमबीबीएस डॉक्टर गाँव जाने को तैयार न हो लेकिन आईटी गुरु एवं प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के सलाहकार सैम पित्रोदा गाँवों तक जिस 'डिजिटल हाईवे' को खड़ा करने की महत्वाकांक्षी योजना पर काम कर रहे हैं, वह पूरा हो जाने पर गाँवों के लोगों को न्यूयॉर्क जैसे शहर के नामी-गिरामी डॉक्टरों का इलाज भी मिलना संभव हो जाएगा।

कम्प्यूटर की भाषा में 'गीगाबाइट' जीवटता वाले सैम का कहना है कि इस हाईवे को अंजाम देने के लिए करीब पाँच लाख आईटी प्रवीण युवाओं की फौज तैयार खड़ी है। आजादी के 60 साल बाद भी देश के गाँव एक अदद ट्रेंड डॉक्टर को तरस रहे हैं। ऐसे में यह असंभव-सा लक्ष्य लगता है, लेकिन 70 की उम्र तक पहुँच चुके पित्रोदा जीवटता वाले आदमी हैं।

कैंसर से लड़ने के साथ वे चार बार एंजियोप्लास्टी और दो बार बायपास करा चुके हैं। कम्प्यूटर की भाषा में उनकी ताकत को नापें तो उन्हें गीगाबाइट मैन कह सकते हैं।