1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. व्यंजन
  4. »
  5. माँसाहारी व्यंजन
Written By WD

इटालियन चिकन सलाद

माँसाहारी व्यंजन
सामग्रीः
पका हुआ चिकन डेढ़ सौ ग्राम, उबले मैकरोनी शैल 3 कप, उबली व फ्रेंच बीन्स दो कप, टमाटर डेढ़ कप बारीक कटे, फ्रेंच ड्रेसिंग एक चम्मच।

विधिः
चिकन में बारीक कटे टमाटर मिलाकर उसमें फ्रेंच बीन्स भी मिला दें। अब इसमें मैकरोनी मिलाकर ऊपर से फ्रेंच ड्रेसिंग डालें।

अच्छी तरह चम्मच से मिलाकर तैयार सलाद प्रस्तुत करें।