शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: इस्लामाबाद (भाषा) , रविवार, 4 नवंबर 2007 (23:03 IST)

साल भर टल सकते हैं चुनाव-शौकत

साल भर टल सकते हैं चुनाव-शौकत -
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शौकत अजीज ने कहा कि आपातकाल के प्रावधान के तहत देश में आम चुनाव एक साल तक टक सकते हैं।

राष्ट्रपति मुशर्रफ ने कल देश में आपातकाल लागू कर दिया था। पाक में नागरिक अधिकार और राजनीतिक गतिविधियाँ निलंबित कर दी गई हैं। इसके बाद आज अजीज ने कहा कि जो कुछ हुआ है उसके मद्देनजर चुनाव के समय में परिवर्तन हो सकता है, लेकिन अभी कोई फैसला नहीं हुआ है।

उन्होंने कहा कि अगर आप हमारे संविधान को देखें तो पाएँगे कि आपातकाल में संसद अपना कार्यकाल एक साल तक बढ़ा सकती है यानी आम चुनाव साल भर बाद कराए जा सकते हैं। अजीज ने कहा हालाँकि अभी तक कोई फैसला नहीं हुआ है।

इससे पहले सूचना राज्यमंत्री तारिक अजीम ने कहा था कि चुनाव सहित सभी मुद्दे पीछे हो गए हैं। आपातकाल लागू होने के बाद जनवरी में होने वाले आम चुनाव का कार्यक्रम नए सिरे तय किया जा सकता है।