शाजिया के बयान पर बवाल, आप ने छोड़ा साथ
नई दिल्ली। गाजियाबाद से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार शाजिया इल्मी उस समय मुसिबत में फंस गई जब उन्होंने मुस्लिमों से सांप्रदायिक बनने की बात कह दी। सोशल मीडिया पर अपलोड किए गए इस वीडियो से बवाल मच गया और आप ने भी शाजिया के बयान से पल्ला झाड़ लिया। एक मिनट 20 सेकेंड के इस वीडियो में शाजिया इल्मी मुस्लिम प्रतिनिधियों से कह रही हैं कि मुस्लिम कम्युनल नहीं है बल्कि सेक्युलर है इसलिए कांग्रेस और उसके जैसी अन्य पार्टियों को वोट दे देता है जो उसका नुकसान कर देती हैं।
उन्होंने कहा कि इंसानियत और खुदा के वास्ते आप लोग इतने सेक्युलर मत होइए। मुस्लिम कम्युनल नहीं है। उसे कम्युनल होने की जरूरत है और अपनों को वोट देने की जरूरत है। केजरीवाल आपके अपने हैं। शाजिया ये भी कहती हैं कि वो जो कह रही है वो कंट्रोवर्शियल है, लेकिन सच है।शाजिया इल्मी के वीडियो पर ‘आप’ के नेता मनीष सिसोदिया ने कहा उनकी पार्टी सांप्रदायिक राजनीति में विश्वास नहीं करती और शाजिया को ऐसा नहीं कहना चाहिए था। वाराणसी ने सिसोदिया ने कहा कि मैंने क्लिप देखी हैं, मुझे लगता है कि शाजिया को ये बात नहीं कहनी चाहिए थी। हम एक जाति धर्म की राजनीति नहीं करते। इसलिए शाजिया को ऐसा नहीं कहना चाहिए था। तोगड़िया बनने की कोशिश न करें शाजिया... अगले पन्ने पर...
वीडियो के सामने आने के बाद शाजिया ने कहा कि वीडियो में ऐसा कुछ भी नहीं कहा गया जिस पर माफी मांगी जाए। मैंने उनसे कहा है कि वो अपने बारे में सोचें न कि हमेशा वोट बैंक की तरह इस्तेमाल होते रहें। जिस मीटिंग की ये बात है, वहां कई हिंदू भी मौजूद थे। मैंने तोगड़िया या गिरिराज सिंह की तरह कोई नफरत फैलाने वाली बात नहीं की।शाजिया के बयान पर बवाल मच गया और भाजपा, कांग्रेस समेत सभी दलों ने इसकी निंदा की। भाजपा ने कहा िक यह बयान देश को तोड़ने वाला है। कांग्रेस नेता नीम अफजल ने शाजिया को सलाह देते हुए कहा कि वह तोगड़िया बनने की कोशिश न करें। शाजिया इल्मी के बयान पर भाजपा नेता और शाजिया के भाई ऐजाज इल्मी ने कहा ये एक दुखद दिन था। ऐजाज ने कहा कि पार्टियां वोटरों को बरगला रही हैं।