• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. लोकसभा चुनाव 2014
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: हरिद्वार , शनिवार, 26 अप्रैल 2014 (18:02 IST)

रावत के खिलाफ चुनाव आयोग को शिकायत

रावत के खिलाफ चुनाव आयोग को शिकायत -
FILE
हरिद्वार। भाजपा प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत के विरुद्ध चुनाव आयोग को शिकायत भेजकर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

भाजपा प्रत्याशी रमेश पोखरियाल निशंक के चुनाव प्रभारी विमल कुमार के अनुसार हमने हरिद्वार जिला चुनाव अधिकारी को बिंदुवार 8 शिकायतें भेजी हैं। निशंक ने अपने पद और प्रभाव का पत्नी के चुनाव प्रचार में इस्तेमाल किया है।

कुमार का आरोप है कि हरीश रावत हरिद्वार के औद्योगिक क्षेत्र सिडकुल के एक होटल में जिले के अधिकारियों को रात में बुलाकर उन पर अपना प्रभाव और दबाव बना रहे हैं। पटवारी, बीडीओ, ग्राम प्रधान आदि को बुलाकर अपनी पत्नी के चुनाव संबंधी निर्देश दे रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि कुछ ऐसे पुलिसकर्मियों को यहां बुलाया हुआ है, जो यहां से स्थानांतरित होकर जा चुके हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी पैराग्लाइडर से ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों में प्रचार सामग्री के साथ टॉफियां फेंक रही हैंल जो बच्चों की शिक्षा और सुरक्षा दोनों के साथ खिलवाड़ है। इसकी अनुमति किसने दी, यह भी जांच का विषय है। (भाषा)