मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. लोकसभा चुनाव 2014
  4. »
  5. समाचार
Written By WD
Last Modified: लखनऊ , बुधवार, 23 अप्रैल 2014 (12:13 IST)

मोदी, राहुल के खिलाफ वीरप्पन का भतीजा

मोदी, राहुल के खिलाफ वीरप्पन का भतीजा -
लखनऊ। देश के चुनावों में थोड़ा नमक-मिर्च का स्वाद बढ़ाने के लिए कुछ अलग किस्म के उम्मीदवार भी मैदान में आ जाते हैं। भाजपा के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी नरेन्द्र मोदी के खिलाफ वाराणसी से और राहुल गांधी के खिलाफ अमेठी से पीएन श्रीरामचंद्रन भी चुनाव लड़ रहे हैं। आपको यह जानकर आश्चर्य हो सकता है कि श्रीरामचंद्रन कुख्यात मृत चंदन तस्कर वीरप्पन का भतीजा है।
FILE

रविवार को अमेठी से एक निर्दलीय के तौर पर नामांकन भरने के बाद श्रीरामचंद्रन ने वाराणसी जाकर नरेन्द्र मोदी के खिलाफ भी पर्चा भरा। सोमवार को मेल टुडे ऑनलाइन से बातचीत करते हुए पीएन ने कहा कि वह अपने चाचा का सपना पूरा कर रहा है जो कि राजनीति में आना चाहते थे लेकिन ऐसा संभव नहीं हो सका। उसका मानना है कि नामांकन भरने का उसका मुख्य उद्‍देश्य केवल बड़े नेताओं का ध्यान आकर्षित करना है।

उसका मानना है कि अपनी असुरक्षा की भावना के चलते बड़े नेता दो दो स्थानों से चुनाव लड़ते हैं। उसका कहना है कि वह हमेशा ही सभी बडे उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव नहीं लड़ते हैं।