Last Modified: हैदराबाद ,
मंगलवार, 22 अप्रैल 2014 (19:35 IST)
मोदी की रैलियों के लिए कड़ी सुरक्षा
FILE
हैदराबाद। भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को खतरा होने को ध्यान में रखते हुए आंध्रप्रदेश पुलिस ने तमाम जरूरी एहतियात बरती हैं और तमाम सुरक्षा उपाए किए हैं ताकि राज्य में मंगलवार को उनकी रैलियों के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।
पुलिस महानिदेशक बी प्रसाद राव ने कहा, मोदी लश्कर-ए-तैयबा और अन्य आतंकवादी संगठनों के निशाने पर हैं, उन्हें खतरा है और उसी अनुसार हम एहतियात बरत रहे हैं। मोदी के तेलंगाना क्षेत्र में निजामाबाद, करीमनगर, महबूबनगर और हैदराबाद में आज चार जनसभाओं को संबोधित करने का कार्यक्रम है।
राव ने कहा, वे हाई प्रोफाइल नेता हैं। जिस तरह के खतरे का वे सामना कर रहे हैं उससे हम वाकिफ हैं और उसी अनुसार हम एहतियाती कदम उठा रहे हैं। आज वे राज्य में चार स्थानों पर जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं और तमाम तरह की सुरक्षा व्यवस्था की गई है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि उन्हें इस संबंध में कोई खास खुफिया सूचना नहीं मिली है। (भाषा)