मुंबई में उद्योगपतियों ने भी डाले वोट...
मुंबई। रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी, एडीएजी के प्रमुख अनिल अंबानी, आदी गोदरेज समेत कई दिग्गज उद्योगपतियों ने गुरुवार को लोकतंत्र के महायज्ञ में सहभागिता की। हालांकि एचडीएफसी के अध्यक्ष दीपक पारेख मतदाता सूची में नाम नहीं होने के कारण वोट नहीं डाल पाए। मुकेश अंबानी ने अपनी पत्नी नीता अंबानी, पुत्र अनंत और आकाश के साथ दक्षिण मुंबई के कंबाला में स्थित विला थेरेसा स्कूल में वोट डाला। हालांकि उनके छोटे भाई अनिल अंबानी ने उनसे पहले सुबह 7.15 बजे कफ परेड इलाके में स्थित मतदान केन्द्र पर वोट डाला, जो कि उनके निवास ‘सी विंड’ टॉवर से ज्यादा दूर नहीं है।मुकेश अंबानी और उनके परिजन मतदान केन्द्र पर जाकर लाइन में खड़े हो गए और अपनी बारी आने पर वोट डाला। वोट डालने के बाद उन्होंने परिवार के साथ मीडियाकर्मियों को पोज भी दिए। इनके अलावा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की अध्यक्ष अरुंधति भट्टाचार्य, टाटा कंटल्टेंसी सर्विस के प्रमुख एन. चंद्रशेखरन सहित उद्योग जगत की अन्य कई जानी-मानी शख्सियतों ने भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।