मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. लोकसभा चुनाव 2014
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 22 अप्रैल 2014 (23:01 IST)

गिरिराज के प्रचार करने पर रोक

गिरिराज के प्रचार करने पर रोक -
FILE
नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने भाजपा के नेता गिरिराज सिंह के उस विवादस्पद बयान को लेकर उनके बिहार एवं झारखंड में प्रचार करने पर रोक लगा दी है जिसमें उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी को वोट नहीं देने वालों का स्थान पाकिस्तान में है।

आयोग ने गिरिराज को अलग से कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है। बिहार और झारखंड के मुख्य सचिवों को भेजी सूचना में चुनाव आयोग ने कहा कि इन दोनों राज्यों में जिला प्रशासन भाजपा नेता गिरिराज सिंह को जनसभा करने, जुलूस निकालने, रैली और रोड शो की इजाजत नहीं दें।

चुनाव आयोग ने इन दोनों राज्य सरकारों से कहा, इस मामले में दर्ज प्राथमिकी को लेकर जल्द जांच होनी चाहिए और इसको तार्किक निष्कर्ष तक पहुंचाया जाए। आयोग ने उनसे यह भी कहा कि गिरिराज के खिलाफ सीआरपीसी की प्रासंगिक धाराओं के तहत ऐहतियातन कदम उठाया जाए, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि भाजपा नेता की ओर से ऐसा कोई कृत्य न हो, जिसका शांति एवं कानून व्यवस्था पर असर पड़ता है।

उसने दोनों सरकारों ने गुरुवार पांच बजे तक अनुपालन रिपोर्ट मांगी है। चुनाव आयोग ने 18 अप्रैल को झारखंड के देवघर में गिरिराज सिंह की ओर से दिए 'बेहद भड़काऊ भाषण' को लेकर गंभीर चिंता जाहिर की।

गिरिराज सिंह बिहार के पूर्व मंत्री और नवादा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार हैं। चुनाव आयोग ने कहा कि गिरिराज का बयान न सिर्फ आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों का उल्लंघन है, बल्कि आईपीसी एवं जनप्रतिनिधित्व कानून के कई प्रावधानों के तहत गंभीर अपराध भी है।

आयोग कहा कि चुनाव के दौरान शांति और सौहार्द सुनिश्चित करने के प्रयास के तहत वह संविधान के अनुच्छेद 324 के अंतर्गत कदम उठा रही है।

आयोग ने कहा कि गिरिराज सिंह ने प्रथम दृष्टया आचार संहिता का उल्लंघन किया। उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है और गुरुवार तक इसका जवाब देने के लिए कहा गया है।

पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह की ओर से खिंचाई किए जाने के बावजूद गिरिराज सिंह ने कहा कि वे अपने बयान पर कायम हैं। भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने आज ट्वीट किया कि वह इस तरह के 'तुच्छ' बयानों को खारिज करते हैं। (भाषा)