मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. लोकसभा चुनाव 2014
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 24 अप्रैल 2014 (17:22 IST)

आयोग ने भेजा बेनी, कटियार को नोटिस

आयोग ने भेजा बेनी, कटियार को नोटिस -
FILE
नई दिल्ली। चुनावी भाषणों में भाजपा नेता नरेन्द्र मोदी और सपा नेता आजम खां के खिलाफ कथित विवादस्पद बयान पर प्रथम दृष्टया आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के संबंध में चुनाव आयोग ने केंद्रीय मंत्री बेनीप्रसाद वर्मा और भाजपा नेता विनय कटियार को गुरुवार को अलग-अलग मामलों में कारण बताओ नोटिस जारी किए।

चुनाव आयोग ने वर्मा और कटियार को शनिवार सुबह तक आरोपों पर अपने पक्ष पेश करने को कहा है। ऐसा नहीं होने पर आयोग उनके खिलाफ कार्रवाई करेगा। कारण बताओ नोटिस उत्तरप्रदेश के चुनाव अधिकारियों की शिकायतों और रिपोर्टों के बाद जारी किया गया है।

आयोग मोदी के खिलाफ 'सबसे बड़े गुंडे' की वर्मा की टिप्पणी पर पहले ही अपनी अप्रसन्नता जता चुका है। आयोग के अनुसार कटियार ने उत्तरप्रदेश के संत कबीर नगर में 15 अप्रैल को कहा था कि मुजफ्फरनगर का दंगा गुजरात दंगों से ज्यादा बड़ा था।

भाजपा नेता ने कथित रूप से कहा था कि दंगा रोकने के लिए उत्तरप्रदेश सरकार ने कोई प्रयास नहीं किया और उत्तरप्रदेश के मंत्री आजम खान को प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश जारी करने के लिए खुली छूट' दे दी गई थी। (भाषा)