• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. लोकसभा चुनाव 2014
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: वडोदरा , गुरुवार, 15 मई 2014 (15:18 IST)

मोदी पांच लाख वोटों से जीतेंगे...

नरेन्द्र मोदी
वडोदरा। गुजरात के उर्जा मंत्री सौरभ पटेल ने गुरुवार को दावा किया कि भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी वडोदरा लोकसभा सीट से पांच लाख से अधिक मतों के अंतर से जीत दर्ज करेंगे।
FILE

वडोदरा सीट से मोदी के चुनाव प्रभारी पटेल ने कहा कि हमें मोदी के पक्ष में बहुसंख्य वोट मिलने की उम्मीद है और उनके जीत का अंतर पांच लाख वोट से अधिक का होगा। पटेल अकोटा विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व करते है और चुनाव प्रक्रिया शुरू होने के बाद से ही यहां डेरा डाले हुए हैं।

उन्होंने दावा किया कि देश में संसदीय चुनाव के इतिहास में पहली बार प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बडोदरा सीट से इतने बड़े अंतर से चुनाव में जीत दर्ज करेगा।

पटेल ने कहा कि वडोदरा में इस बार रिकॉर्ड 70.57 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया जो 1951 के बाद से सर्वाधिक है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से लोगों ने कतारबद्ध होकर मतदान किया, उससे लोगों के मोदी के पक्ष में मतदान का मूड प्रदर्शित होता है क्योंकि यह 1980 से ही उनकी कर्मभूमि रही है। (भाषा)