Last Modified: अमेठी ,
शनिवार, 26 अप्रैल 2014 (15:54 IST)
प्रियंका गांधी वाराणसी क्यों नहीं जाना चाहती?
FILE
अमेठी। कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी वाड्रा ने आज कहा कि वह भाजपा के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी नरेन्द्र मोदी की उम्मीदवारी वाले वाराणसी लोकसभा क्षेत्र में पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार नहीं करेंगी। अब सवाल यह उठाए जा रहे हैं कि आखिर प्रियंका वाराणसी क्यों नहीं जा रही है जबकि अजय राय को उन्होंने ही टिकट दिलाया है।
प्रियंका ने यहां संक्षिप्त बातचीत में इस सवाल पर कि क्या वह वाराणसी प्रचार करने जा रही हैं, उन्होंने कहा, मैं वाराणसी नहीं जाऊंगी। मैं सिर्फ अमेठी और रायबरेली में ही प्रचार करूंगी।
गौरतलब है कि कुछ समाचार पत्रों में आज प्रकाशित खबरों में कहा गया था कि प्रियंका वाराणसी में कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय के पक्ष में चुनाव प्रचार कर सकती हैं।
इसके साथ ही प्रियंका ने अपने भाई पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी की अपने पिता पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी से तुलना करते हुए कहा कि जिस तरह देश में कम्प्यूटर की शुरुआत करने पर उनके पिता की आलोचना की जाती थी, उसी तरह नई सोच से भरी योजनाएं शुरू करने वाले राहुल की बुराई की जा रही है।
प्रियंका ने राहुल की उम्मीदवारी वाले क्षेत्र अमेठी स्थित लाला की बाग में आयोजित जनसभा में कहा कि राजीव गांधी ने देश के लिये जो किया वह उनके गुजर जाने के बाद भी लोगों को फायदा पहुंचा रहा है।
उन्होंने कहा, जब राजीव जी दूरसंचार क्रांति, कम्प्यूटर की बात करते थे तो तंग नजरिये वालों ने उनका खूब मजाक उड़ाया था। भारत में जब कम्प्यूटर लाए गए तो खूब आलोचना की गई ,लेकिन आज जो क्रांति है वह उनकी ही नीतियों की वजह से हुई। इसी तरह से राहुल की दूरदर्शी सोच है और उनकी भी आलोचना की जाती है।
प्रियंका ने कहा, जैसे राजीवजी ने हिन्दुस्तान एयरोनाटिक्स लिमिटेड, इंडो गल्फ फर्टिलाइजर्स, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड्डयन अकादमी बनाई, उसी तरह राहुल ने अमेठी में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी को कॉर्पोरेट टर्मिनल के रूप में विकसित किया। राजीव गांधी पेट्रोलियम, राजीव गांधी सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान स्थापित करवाए। उन्होंने राजमार्ग तथा रेलवे के क्षेत्र में काम किया। आने वाले 5-10 सालों में क्षेत्र का तेजी से आर्थिक विकास होगा। (भाषा)