1. खबर-संसार
  2. »
  3. लोकसभा चुनाव 2014
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: मुरादाबाद , सोमवार, 31 मार्च 2014 (08:28 IST)

'दुश्मन, हैवान और दरिंदा है मोदी'

आम लोकसभा चुनाव 2014
FILE
मुरादाबाद। भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री उम्मीदवार नरेन्द्र के खिलाफ दूसरी पार्टियों के प्रत्याशियों की जुबान पर अब लगाम नहीं रह गई है। पहले कांग्रेस के एक प्रत्याशी इमरान मसूद ने उनके खिलाफ जहर उगला था और अब उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद लोकसभा क्षेत्र से बीएसपी के उम्मीदवार हाजी याकूब ने आपत्तिजनक बयान दिया है।

मुरादाबाद में मायावती की बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार हाजी याकूब ने चुनाव प्रचार के दौरान नरेन्द्र मोदी को देश का सबसे बड़ा दुश्मन, हैवान और दरिंदा तक कह डाला।

हाजी याकूब ने मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए उन्हें देश का सबसे जालिम शख्स करार दिया। याकूब ने कहा कि मोदी ने गुजरात में लोगों को जिंदा जलाया।

बीएसपी उम्मीदवार हाजी याकूब कुरैशी ने मुरादाबाद में भाजपा के उम्मीदवार ठाकुर सर्वेश कुमार पर भी आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए उन्हें भेड़िया बता दिया। (एजेंसी)