1. खबर-संसार
  2. »
  3. लोकसभा चुनाव 2014
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: बलिया , शुक्रवार, 2 मई 2014 (18:52 IST)

किस मंत्री ने की नरेन्द्र मोदी की तुलना राक्षस से...

लोकसभा चुनाव 2014
FILE
बलिया। देश में सियासी बयानबाजी में भाषा के स्तर में गिरावट को लेकर हो रही बहस-मुबाहिसे के बीच उत्तरप्रदेश के वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री अम्बिका चौधरी ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी की तुलना 'राक्षस' से की।

प्रदेश के पिछड़ा एवं विकलांग कल्याण मंत्री चौधरी ने पशुहारी गांव में आयोजित एक जनसभा में मोदी की तुलना राक्षस से करते हुए कहा कि वह केवल अपना अंदाज बदलने के लिए रोजाना आधा दर्जन से ज्यादा बार कपड़े बदलते हैं।

चौधरी ने कहा कि जिस तरह राक्षस भेष बदलने में माहिर होता है, उसी तरह मोदी भी रूप बदलने में माहिर हैं। उन्होंने यह भी कहा कि मोदी रावण की ही तरह अहंकार भरे बोल बोलते हैं।

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती द्वारा समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख मुलायम सिंह यादव को पागल कहे जाने के बारे में पूछने पर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मायावती आईने में अपनी तस्वीर देखकर चौंक गई हैं, इसीलिए वे दूसरे को पागल कह रही हैं। (भाषा)