Last Modified: एजल ,
शनिवार, 16 नवंबर 2013 (17:41 IST)
संप्रग की नीतियों से रिकॉर्ड प्रगति-मनमोहन सिंह
FILE
एजल। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने शनिवार को कहा कि तेज और समावेशी प्रगति के लिए संप्रग सरकार की नीतियों और कार्यक्रमों के अच्छे परिणाम सामने आ रहे हैं और देश ने गत 9 वर्षों के दौरान एक रिकॉर्ड औसत आर्थिक प्रगति देखी है।
सिंह ने यहां एक चुनावी रैली में कहा कि संप्रग सरकार की तेज और समावेशी प्रगति के लिए नीतियों और कार्यक्रमों के अच्छे परिणाम सामने आ रहे हैं। गत 9 वर्षों के दौरान हमने आर्थिक वृद्धि की रिकॉर्ड औसत दर देखी है, जो कि अभी तक देश द्वारा किसी अन्य दशक में हासिल वृद्धि से अधिक है।
उन्होंने कहा कि संप्रग सरकार के दौरान वर्ष 2004 में गरीबी पिछले दशक के मुकाबले 3 गुना अधिक कम हुई।
सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में खपत पहले के मुकाबले बढ़ी है। लोग स्वास्थ्यकर जीवन जी रहे हैं और गत दशक में उनका औसत जीवन 5 वर्ष बढ़ गया है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार ने पारदर्शिता सुनिश्चित करने और भ्रष्टाचार पर रोक लगाने के लिए विभिन्न कदम उठाए हैं। (भाषा)