रेनो ने ऑटो एक्सपो में पेश की कांसेप्ट कार केडब्ल्यूआईडी
ग्रेटर नोएडा। फ्रांस की कार कंपनी रेनो ने बुधवार को अपनी कॉन्सेप्ट कार केडब्ल्यूआईडी की यहां आज वैश्विक स्तर पर पेश की। साथ ही कंपनी ने फ्लूएंस तथा डस्टर के नए संस्करण पेश किए। रेनो के एशिया प्रशांत क्षेत्र के वरिष्ठ उपाध्यक्ष तथा चेयरमैन गिल्स नोरमैंड ने 12वें वाहन मेले में कहा कि यह पहला मौका है जब हमने कॉन्सेप्ट कार यूरोप के बाहर पेश की और यह भारत के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को प्रतिबिंबित करता है। उन्होंने कहा कि केडटल्यूआईडी प्रौद्योगिकी तथा स्टाइल के मामले में युवाओं की उम्मीदों को पूरा करेगी।भारत में रेनो परिचालन को देखने वाले सीईओ तथा प्रबंध निदेशक सुमीत अवस्थी ने कहा कि केडब्ल्यूआईडी को युवा ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। इसके अलावा कंपनी ने डस्टर तथा फ्लुएंस का नया संस्करण भी पेश किए। (भाषा)