रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. ऑटो मोबाइल
  4. »
  5. ऑटो एक्सपो 2014
Written By WD

ऑटो एक्‍सपो में सचिन तेंदुलकर ने लांच की BMW i8

ऑटो एक्‍सपो 2014, ग़्रेटर नोएडा से संदीपसिंह सिसोदिया

ऑटो एक्‍सपो में सचिन तेंदुलकर ने लांच की BMW i8 -
S. Sisodiya
WD

सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट के अलावा भी एक और चीज से बेहद प्यार है और वो है तेज रफ्तार से भागती शक्तिशाली कारें। ग्रेटर नोएडा में आयोजित होने वाले 12वें अंतरराष्ट्रीय ऑटो एक्‍सपो 2014 में जैसे ही बीएमडब्ल्यू के पैवेलियन में सचिन तेंदुलकर पहुंचे तो एक से बढ़कर एक कारें भी लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने में असफल रहीं।

सचिन बीएमडब्ल्यू कार के ब्रांड एम्बेसेडर हैं और यहां इस एक्‍सपो में सचिन ने बीएमडब्ल्यू की सबसे बेहतरीन और कॉंसेप्ट कार BMW i8 लांच की। सचिन इस कार से परदा हटाते ही बोल पड़े कि यह कार भारत नें हॉलीवुड फिल्म मिशन इम्पॉसिबल 4 में दिखाई गई थी और वे इसे चलाने को बेताब हैं।

सचिन का पहला पब्लिक अपीरियंस...आगे पढ़ें..


S. Sisodiya
WD

'भारत रत्न' से नवाजे जाने के बाद सचिन का यह पहला पब्लिक अपीरियंस था और नीले सूट में सचिन अपनी चिर-परिचित मुस्कुराहट के साथ वहां मौजूद दर्शकों और मीडिया वालों के लिए फोटो खिंचवा रहे थे।

BMW i8 एक हाईब्रिड कार है जो इस साल के अंत तक बाजार में आने की पूरी उम्मीद है, लेकिन दुनिया की एक शानदार कार और दुनिया के सबसे बेहतरीन क्रिकेट खिलाड़ी को एक साथ देखकर इस एक्‍सपो में जबरदस्त जोश दिखाई दिया।