मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. ऑटो एक्सपो 2010
  4. »
  5. समाचार
Written By ND

फिएट पेश करेगी छोटी कारें

फिएट पेश करेगी छोटी कारें -
फिएट इंडिया ने वर्ष 2012 में भारतीय बाजार में छोटी कार पेश करने की घोषणा की है। कंपनी के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजीव कपूर ने कहा कि भारतीय बाजार के लिए छोटी कार बहुत महत्वपूर्ण है और फिएट के पास छोटी कार बनाने की तकनीक है।

कपूर ने बताया कि पिछले वर्ष जनवरी में पेश की गई लीनिया मॉडल की 13 हजार कारें बिक चुकी है और एक्सपो में पेश किए गए नए मॉडलों से लीनिया की बिक्री में तेजी आने की पूरी संभावना है। उन्होंने बताया कि नए माडलों में बहुत सुधार किया गया है जिससे इसमें ईंधन में 10 प्रतिशत तक की बचत होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि जून 2009 में पेश की गई ग्रैंड पंटो की अब तक 10 हजार से अधिक कारें बिक चुकी है।