सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. ऑटो एक्सपो 2010
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता

अशोक लीलैंड ने पेश की प्लगइन बस

भारी वाहन
नई दिल्ली। भारी वाहन बनाने वाली देश की अग्रणी कंपनी अशोक लीलैंड ने शहरी यातायात के लिए किफायती हाइब्रिड प्लगइन बस बुधवार को दिल्ली ऑटो एक्सपो में पेश किया। बस को पेश करते हुए कंपनी के प्रबंध निदेशक आर शेषाई ने कहा कि यह बस सीएनजी से भी अधिक पर्यावरण के अनुकूल है। हालांकि इसमें उपयोग की गई लीथियम आयन बैटरियों के आयात पर कर अधिक लगने से यह महंगी है।

इस वर्ष राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान प्लगइन बसें उपलब्ध कराई जाएगी लेकिन सड़कों पर इस बस को उतारने के लिए सरकार की ओर से प्रोत्साहन दिए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि बसों की आपूर्ति मई तक पूरी कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि 31 मार्च तक उनकी कंपनी की 63 हजार भारी वाहन बेचने की योजना है। (वार्ता)