शुक्रवार, 21 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. ऑटो एक्सपो 2010
  4. »
  5. समाचार
  6. वॉक्सवैगन ने पेश की 75 लाख की फैटन
Written By भाषा

वॉक्सवैगन ने पेश की 75 लाख की फैटन

Auto Expo 2010 | वॉक्सवैगन ने पेश की 75 लाख की फैटन
जर्मनी की कार कंपनी वॉक्सवैगन ने बुधवार को भारत में अपनी लग्जरी कार फैटन का प्रदर्शन किया, जिसकी कीमत 75 लाख रुपए है।

वॉक्सवैगन ग्रुप के बिक्री प्रमुख (भारत) नीरज गर्ग ने ऑटो एक्सपो में यह कार पेश करते हुए कहा कि इस साल मार्च में फैटन लांच कर दी जाएगी जिसके साथ कंपनी हाई एंड लग्जरी खंड में भारतीय बाजार में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएगी।

कंपनी की यह कार 3600 सीसी के पेट्रोल इंजन से लैस है, जिसमें 280 अश्व शक्ति की क्षमता है। फैटन को विशेष तौर पर वॉक्सवैगन की जर्मनी में ड्रेसडेन स्थित ग्लास फैक्टरी में तैयार किया गया है। (भाषा)