हीरो ZIR : स्कूटर है या बाइक!!
ऑटो एक्सपो, ग्रेटर नोएडा से संदीपसिंह सिसोदिया
हीरो मोटरकॉर्प ने ऑटो एक्सपो 2014 में 150cc का स्कूटर ZIR लॉन्च कर दिया है। यह दो वैरिएंट में आएगा, फ्लैट फ्लोर बोर्ड मॉडल और यूरोपियन स्टाइल स्टेप थ्रू मॉडल। ZIR स्कूटर 4 स्ट्रोक 2 वाल्व DOHC लिक्विड कूल्ड इंजन के साथ आ रहा है जो 10.5KW और 12.7Nm की अधिकतम पावर देता है। ZIR का पेट्रोल टैंक 9 लीटर का है। हीरो का दावा है कि यह स्कूटर 110 किमी प्रति घंटे की अधिकतम स्पीड तक जा सकता है।
अगले पन्ने पर जाने, जीपीएस, ब्लूटूथ, जैसे फीचर्स हैं स्कूटर में...
क्या है खास : इस स्कूटर में ब्लूटूथ, जीपीएस और नेविगेशन जैसे फीचर्स हैं। हीरो के दूसरे स्कूटर डैश और डेयर की तरह ही इसमें भी मोबाइल चार्जिंग की सुविधा दी गई हैं। अगले पन्ने पर, स्कूटर कब तक आएगा बाजार में...