सुपर लग्जरी क्रूजर बाइक अकिला 250 अब भारत में भी...
ऑटो एक्सपो, ग्रेटर नोएडा से संदीपसिंह सिसोदिया
ऑटो एक्सपो 2014 में डीएसके ह्योसंग ने भारत में अपनी उपस्थिति दर्ज कर ली है। ह्योसंग ने अपनी शानदार सुपर क्रूजर बाइक अकिला 250 को भारत में पेश करते हुए ह्योसंग ने इसे भारतीय क्रूज बाइक के राइडर्स के लिए एक बड़ा बदलाव बताया है।
अगले पन्ने पर, अकिला को क्यों कहा जाता है रियल सुपर क्रूजर बाइक...
अकिला 250 को रियल सुपर क्रूजर बाइक कहा जाता है। टू-टोन कलर में क्रोम और सॉलिड मेटल से बनी इस खूबसूरत बाइक में आराम का भी पूरा ख्याल रखा गया है। व्ही ट्विन सिलेंडर,ऑयल कूल्ड DOHC 8 - वॉल्व इंजिन अकिला को आरपीएम 1500 और 26.21BHP की पॉवर लगभग 7000 आरपीएम और 21.37 का अधिकतम टॉर्क़ प्रदान करता है। अगले पन्ने पर, क्या कीमत है इस लक्जरी बाइक की...
इस लक्जरी क्रूजर की कीमत एक्सशो रूम (दिल्ली) है 2,69,000। इसके अलावा डीएसके के पैवेलियन में RT 125 D, GD 250 नेकेड स्ट्रीट बाइक (250 सीसी) और कॉमेट 250 भी देखी जा सकती है जिन्हे कंपनी जल्दी ही भारत में लांच करेगी।