फॉक्सवैगन टाइगन : एक और एसयूवी आ रही है मचाने धूम
ऑटो एक्सपो 2014, ग़्रेटर नोएडा से संदीपसिंह सिसोदिया
ऑटो एक्सपो 2014 में जर्मनी की लोकप्रिय कार निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन ने भी बजट एसयूवी में अपनी पहली कार पेश कर दी। यह एक मिड साइज एसयूवी है। फॉक्सवैगन का दावा है कि यह कार भारतीय सड़कों पर धूम मचा देगी। ऑटो एक्सपो में इस पर सभी की निगाहें रहीं, यह है फॉक्सवैगन टाइगन। देखा जाए तो फॉक्सवैगन ने यह कार रेनो की डस्टर और फोर्ड की ईकोस्पोर्ट को मिली जबरदस्त सफलता से प्रेरित होकर उतारी है और कंपनी का मानना है कि टाइगन अपनी श्रेणी में मौजूद इन दोनों कारों को जमकर टक्कर देगी। भारत में एसयूवी की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए फॉक्सवैगन ने यह एसयूवी उतारने का फैसला किया है।
यह आकार में छोटी लेकिन आरामदेह है। इसकी लंबाई 3,859 मिलीमीटर है जबकि चौड़ाई 1,728 मिलीमीटर है। इसका डैशबोर्ड बेहद सुंदर है और इंटीरियर भी आकर्षक है।इसका व्हील बेस बड़ा है जिसका मतलब यह है कि इसका ग्राउंड क्लियरेंस बढ़िया है। एलईडी टेल लाइट और पीछे मौजूद स्पेयर व्हील इसे स्पोर्टी लुक देता है। इसका पेट्रोल इंजन 1 लीटर का है जबकि डीजल इंजन 1.4 लीटर का होगा जो तीन सिलेंडरों वाला होगा। बताया जा रहा है कि इसका माइलेज भी ज्यादा होगा। कंपनी के सूत्रों के अनुसार यह एक लीटर पेट्रोल में 22 किलोमीटर की माइलेज दे सकता है!!