बुधवार, 4 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. ऑटो मोबाइल
  4. »
  5. ऑटो एक्सपो 2014
  6. ऑटो एक्सपो 2014 : होंडा के साथ अक्षय कुमार ने दिखाया जलवा
Written By WD

ऑटो एक्सपो 2014 : होंडा के साथ अक्षय कुमार ने दिखाया जलवा

Auto Expo 2014 | ऑटो एक्सपो 2014 : होंडा के साथ अक्षय कुमार ने दिखाया जलवा
ग्रेडर नोएडा। बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय होंडा के ब्रांड एम्बेसेडर हैं। ऑटो एक्सपो में होंडा मोटरसाइकल एंड इंडिया प्रा. लिमिटेड ने लोगों के सपने को पूरा किया और ऑटो एक्सपो में होंडा के पैवेलियन के हॉल नंबर 4 में अक्षय कुमार ने ग्रैंड एंट्री ली।

PR

दर्शकों की तालियों के बीच अक्षय कुमार ने कहा कि बहुत से लोग कहते हैं कि नाम में क्या रखा है, लेकिन जब बहुत से विकल्पों में से पसंद की बात आती है तो लोग होंडा को चुनते हैं क्योंकि होंडा, होंडा है।

होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया के प्रेजिडेंट और सीईओ केता मुरामात्सू ने अक्षय कुमार का स्वागत किया। इस मौके पर अक्षय ने होंडा के भाग्यशाली ग्राहकों के साथ फोटो भी खिंचवाए। इस मौके पर अक्षय ने स्वीकार किया कि वे पिछले वेलेंटाइन को उन्होंने पत्नी ट्‍विंकल खन्ना को डियो उपहार में दी थी।

अब वे अपने लिए सीबीआर 650F खरीदना चाहते हैं, जो अगले साला बाजार में आएगी। बच्चों और बाइक लवर्स में भी अक्षय को देखने के लिए उत्साह था। बच्चों में सड़क सुरक्षा की जागरूकता बढ़ाने के लिए बच्चों के पसंदीदा कार्टून कैरेक्टर छोटा भीम और उसकी खास दोस्त छुटकी को भी होंडा के पैवेलियन में आए।