• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
Written By WD

साईंबाबा विवाद में कूदे नागा साधु!

साईंबाबा
शंकराचार्य द्वारा साईं पूजा के खिलाफ विवादित बयान के बाद अब इसमें नागा साधु भी शामिल हो गए हैं। शंकराचार्य साईं पूजा पर सवाल उठाने के बाद यह मामला तूल पकड़ता जा रहा है।

FILE

इलाहाबाद और हरिद्वार के अखाड़ों ने नागा साधुओं साईं पूजा के मामले में शंकराचार्य के मत को समर्थन देने के लिए आव्हान किया। दोनों ही जगहों पर नागा साधुओं का जमावड़ा लग सकता है। देशभर में लगभग दो लाख नागा साधु हैं।

नागा साधु सड़कों पर उतर आए तो कानून-व्यवस्था के लिए परेशानी होगी। देशभर से नागा साधु वहां पहुंचने लगे हैं। इस दौरान ऐसी योजना बनाई जाएगी जिसका उद्देश्य इस बात का खंडन करना होगा कि साईं भगवान थे।

हालांकि कुछ धर्माचार्य शंकराचार्य के इस बयान से सहमत नहीं हैं। अखाड़ा परिषद के पूर्व प्रमुख महंत ज्ञानदास विवाद को निरर्थक बताते हुए शंकराचार्य की आलोचना की है। गौरतलब है कि नागा साधु साल भर तपस्या में लीन रहते हैं और सिर्फ कुंभ में शाही स्नान के दौरान लोगों के सामने आते हैं, लेकिन अब उनसे कहा गया है कि धर्म को बचाने के लिए वे तपस्या छोड़कर आगे आएं।

अगले पन्ने पर, पूजा करने पर मिलेगा उल्टा फल...


FILE

विवादित बयान के बाद शंकराचार्य स्वरूपानंद अपनी बात पर कायम है। उन्होंने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि अयोग्य की पूजा करोगे तो उल्टा फल मिलेगा। शंकराचार्य ने कहा कि साई में ऐसी योग्यता नहीं थी कि जिससे उनका अनुकरण किया जाए या पूजा की जाए। साईं के नाम पर लोगों को भ्रमित किया जा रहा है। (एजेंसियां)