शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
Written By सुरेश एस डुग्गर
Last Updated : बुधवार, 1 अक्टूबर 2014 (17:19 IST)

बालटाल हिंसा के खिलाफ जम्मू बंद

तीन लाख से ज्यादा ने दर्शन किए, मृतक संख्‍या 32

बालटाल हिंसा के खिलाफ जम्मू बंद -
श्रीनगर। अमरनाथ यात्रा के आधार शिविर बालटाल में शुक्रवार को हुई हिंसा के विरोध में आज जम्मू बंद रहा। हिंसा के बाद बनी हुई परिस्थितियों में यात्रा को कल रोक दिया गया था, लेकिन आज यह फिर से चालू हो गई है। अभी तक 3 लाख श्रद्धालु हिमलिंग के दर्शन कर चुके हैं जबकि दो और मौतों के साथ मरने वालों की संख्या 32 पहुंच गई है।
PR

अमरनाथ यात्रा के दौरान बालटाल की घटना के विरोध में हिंदूवादी संगठनों के जम्मू बंद के आह्वान का आज आंशिक असर दिखा। कुछ इलाकों में सुबह थोड़ी देर के लिए दुकानें बंद रहीं, लेकिन दोपहर तक सभी दुकानें खुल गईं। कार्यालय एवं व्यापारिक प्रतिष्ठान भी खुले रहे तथा सड़कों पर वाहन कम दिखे। किसी तरह की अप्रिय घटना से निपटने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया था। उल्लेखनीय है कि विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल ने अमरनाथ यात्रा के आधार शिविर बालटाल में स्थानीय टेंटवालों और लंगर आयोजकों के बीच तनाव के विरोध में जम्मू बंद का आह्वान किया था।

बालटाल में आगजनी और झड़पों में 65 लोग घायल हो गए थे और 300 टेंटों व 10 सामुदायिक लंगर में आग लगा दी गई थी। यात्रा पर लगी रोक के बाद शनिवार को बालटाल जाने वाले यात्रियों को रोकने के लिए कई जगह सुरक्षा नाके बनाए गए थे। तीर्थयात्री बालटाल जाने वाले मणिगाम शिविर और अन्य स्थानों पर रुके हुए हैं। अब बालटाल में स्थिति सामान्य हो गई है और 3000 से ज्यादा तीर्थयात्रियों ने आज सुबह 10 बजे बालाटाल शिविर से पवित्र गुफा की तरफ यात्रा शुरू की है। यात्रियों के करीब 100 वाहनों को गांदेरबल जिले के मणिगाम शिविर से बालटाल जाने की इजाजत दी गई है। पहलगाम मार्ग से भी यात्रा सामान्य तरीके से जारी है।

अमरनाथ यात्रा के आधार शिविर बालटाल में तीर्थयात्रियों के हंगामे के कारण स्थगित यात्रा आज सुबह बहाल हो गयी और लगभग एक हजार यात्रियों का जत्था पवित्र गुफा में हिम शिवलिंग के दर्शन के लिए रवाना हो गया। अब तक तीन लाख श्रद्धालु पवित्र गुफा में हिम शिवलिंग के र्दशन कर चुके हैं।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बालटाल में कल टेंट वालों और लंगर आयोजकों के बीच तनाव के कारण यात्रा रोकनी पड़ी थी, लेकिन आज स्थिति सामान्य हो गई। यहां से श्रद्धालुओं का एक नया जत्था पवित्र गुफा के लिए रवाना हुआ जिनमें महिलाएं और साधु भी शामिल हैं। इसी तरह पहलगाम स्थित नुनवान आधार शिविर से भी यात्रियों का एक जत्था चंदनवाड़ी के लिए रवाना हुआ। लगभग 600 यात्री शुक्रवार को बालताल में तनाव के कारण वापस नहीं लौट सके थे जो आज सुबह यहां पहुंचे।

सूत्रों ने बताया कि कल रात दो श्रद्धालुओं की दिल का दौरा पड़ने के कारण मौत हो गई। उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र के नासिक निवासी रामदास को पहलगाम मार्ग पर पंचतरणी में दिल का दौरा पड़ा। उसे तत्काल चिकित्सा शिविर ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पंजाब के अमृतसर निवासी प्रवीण कुमार हिम शिवलिंग के दर्शन करके बालटाल शिविर की ओर लौट रहे थे तभी दुमैल में उन्हें दिल का दौरा पड़ गया। अस्पताल ले जाने के दौरान उनकी मौत हो गई। इसके साथ ही यात्रा के दौरान मरने वाले यात्रियों की संख्या बढ़कर 32 हो गई है।