शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: काठमांडो , शनिवार, 5 जुलाई 2014 (21:02 IST)

नेपाल को बड़ा आर्थिक पैकेज दे सकते हैं नरेंद्र मोदी

नेपाल को बड़ा आर्थिक पैकेज दे सकते हैं नरेंद्र मोदी -
FILE
काठमांडो। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रस्तावित नेपाल यात्रा के दौरान भारत से नेपाल के लिए एक प्रमुख आर्थिक सहायता पैकेज घोषित किए जाने की संभावना है। नेपाल में भारत के राजदूत रंजीत रे ने शनिवार को नेपाल के वित्तमंत्री राम शरण महत से मुलाकात की और इस दौरान मोदी की नेपाल यात्रा से जुड़े मुद्दों पर बातचीत की।

नेपाल के वित्त मंत्रालय द्वारा जारी वक्तव्य में राजदूत रे के हवाले से कहा गया है, ‘मोदी की प्रस्तावित यात्रा के दौरान भारत संभवत: एक बड़ा आर्थिक पैकेज घोषित कर सकता है।’ वक्तव्य में कहा गया है कि मुलाकात के दौरान महत ने भारत से विभिन्न क्षेत्रों में अधिक सहायता दिए जाने पर जोर दिया। भारत से नेपाल में जलविद्युत परियोजनाओं, काठमांडो-तराई फास्ट ट्रैक रोड, पोस्टल राजमार्ग, महाकाली पुल और एक क्रिकेट अकादमी के विकास में आर्थिक मदद दिए जाने पर जोर दिया।

इसमें कहा गया कि भारतीय राजदूत ने नेपाल द्वारा भारत से मांगी जाने वाली सहायता के बारे में पूर्व सूचना देने को कहा। मोदी की प्रस्तावित नेपाल यात्रा की तिथि अभी घोषित होनी बाकी है लेकिन मीडिया रिपोर्टों के अनुसार वह अगस्त के शुरू में नेपाल की यात्रा पर आ सकते हैं।

वित्त मंत्रालय ने कहा कि भारतीय कंपनियां नेपाल के साथ जल विद्युत विकास के समझौते करना चाहती हैं। जीएमआर और सतलज जल विद्युत निगम जैसी भारतीय कंपनियां इस दिशा में आगे बढ़ने को तैयार हैं। इस बीच, भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का तीन दिन की काठमांडो यात्रा पर आने का कार्यक्रम है। इस दौरान वह प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा के लिये तैयारियों से जुड़े मुद्दों पर बातचीत करेंगी। (भाषा)