• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
  6. दिल्ली में छाया वेलेंटाइन डे का खुमार
Written By भाषा
Last Modified: गुरुवार, 14 फ़रवरी 2013 (19:15 IST)

दिल्ली में छाया वेलेंटाइन डे का खुमार

वेलेंटाइन डे
FILE
नई दिल्ली। ‘वेलेंटाइन डे’ के मौके पर आज दिल्ली के मॉल, रेस्तरां और लोकप्रिय स्थलों पर रोमांस का खुमार छाया रहा। वहीं, बच्चे, बूढ़े और जवान अपने चहेतों के प्रति प्रेम का कई तरह से इजहार करते नजर आए।

प्रेमी जोड़ों ने एक दूजे को गुलाब का फूल भेंट किया और सिनेमा हॉलों तथा घूमने फिरने के अन्य लोकप्रिय स्थलों पर उनकी भीड़ उमड़ पड़ी।

फूलों का कारोबार करने वाले लोग प्रेमी युगल के लिए गुलदस्ते तैयार करने को लेकर रात भर काम करते रहे। उपहार की दुकानों और रेस्तरां ने उनके लिए विशेष पैकेज की पेशकश की।

कई रेस्तराओं में प्रेम के प्रतीक ‘लाल’ रंग को थीम बनाया गया। रेस्तराओं के मेन्यू में आज चॉकलेट और स्ट्राबेरी जैसी चीजों पर जोर दिया गया।

गुलाब के फूलों की मांग बढ़ने के चलते इनकी कीमतें भी आज करीब दोगुनी हो गई। आज गुलाब के फूल की कीमत 50 रुपए थी जबकि सामान्य दिनों में यह 20-30 रुपए में मिलता है। पुलिस ने किसी तरह की अप्रिय घटना को रोकने के लिए सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए थे।

वेलेंटाइन डे समारोहों का विरोध करने वाले विश्व हिंदू परिषद ने कहा कि वह किसी को भी इसे मनाने से नहीं रोकेगा। हालांकि उसने कहा कि युवाओं को अपने बर्ताव में संयम रखना चाहिए।

इस दक्षिण पंथी हिंदू संगठन ने परेशान महिलाओं के लिए 011-23616372 नंबर की एक हेल्पलाइन भी शुरू की। उधर, कॉलेजों में आज ज्यादातर छात्र-छात्राएं लाल रंग के कपड़ों में नजर आए। (भाषा)