• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 14 फ़रवरी 2013 (23:24 IST)

दलाली के आरोप झूठे-जूली त्यागी

हेलिकॉप्टर सौदा
नई दिल्ली। वीवीआईपी
PTI
हेलीकॉप्टर की खरीद के 3600 करोड़ रुपए के सौदे में दलाली लेने के आरोप झेल रहे पूर्व वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी की एक रिश्तेदार ने गुरुवार को अपने और अपने दो भाइयों के खिलाफ लगाए गए आरोपों को गलत बताया है और कहा कि वे जांच के लिए तैयार हैं।


इटली में रक्षा सौदे के बारे में इतालवी जांचकर्ताओं द्वारा दाखिल रिपोर्ट में कहा गया है कि त्यागी बंधुओं- जूली, डोक्सा और संजीव ने कथित तौर पर बिचौलिए से करीब 72 लाख रुपए लिए हैं।

जूली त्यागी ने कहा कि मेरे खिलाफ सारे आरोप निराधार हैं तथा मैं किसी भी एजेंसी से किसी भी तरह की जांच का सामना करने के लिए तैयार हूं। उन्होंने कहा कि उनके परिवार के पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है।

जूली ने दावा किया कि वे और उनके दो भाई बिजली क्षेत्र में सलाहकार के रूप में संलग्न हैं और वे किसी भी तरह से कभी रक्षा क्षेत्र से नहीं जुड़े। (भाषा)