शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
  6. दलाई लामा की पर्यावरण संरक्षण की अपील
Written By भाषा
Last Modified: तवांग , गुरुवार, 12 नवंबर 2009 (00:27 IST)

दलाई लामा की पर्यावरण संरक्षण की अपील

Spiritual leader Dalai Lama | दलाई लामा की पर्यावरण संरक्षण की अपील
तिब्बत के आध्यात्मिक नेता दलाई लामा ने बुधवार को लोगों का आह्वान किया कि वे पर्यावरण के संरक्षण तथा धर्म स्वास्थ्य और शिक्षा के विकास के लिए काम करें।

दलाई लामा ने जलवायु परिवर्तन तथा वैश्विक ताममान में वृद्धि पर चिंता जताते हुए कहा कि वे हमेशा लोगों से कहते हैं कि पर्यावरण को बचाएँ।

उन्होंने कहा कि प्लास्टिक बैग का इस्तेमाल न करें, कूड़ा करकट न फैलाएँ, अपने आसपास का वातावरण साफ रखें। क्षेत्र में विकास की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि जब वे 50 साल पहले आए थे तब से स्थिति में जबरदस्त सुधार हुआ है।

अपनी यात्रा के चौथे दिन तवांग हायर सेकंडरी स्कूल के मैदान में जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मैं धर्म एवं संस्कृति के संरक्षण तथा शिक्षा एवं स्वास्थ्य के विकास के लिए लोगों के प्रयासों से प्रभावित हूँ। शिक्षा के बारे में उन्होंने कहा एक शिक्षा तकनीकी है और दूसरी धार्मिक और दोनों महत्वपूर्ण हैं।

आध्यात्मिक नेता ने कहा कि अमेरिका कनाडा और जापान सरीखे पश्चिमी देशों ने प्रौद्योगिकी के विकास में जबरदस्त तरक्की की है, लेकिन पारंपरिक और धार्मिक शिक्षा में प्रगति भी उतनी ही जरूरी है। (भाषा)