Last Modified: नई दिल्ली ,
रविवार, 26 सितम्बर 2010 (23:10 IST)
जामा मस्जिद हमला, अँधेरे में तीर
जामा मस्जिद के बाहर संदिग्ध आतंकी हमला हुए एक हफ्ते का समय बीत चुका है, लेकिन दिल्ली पुलिस को अब भी हमले का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। हालाँकि जाँचकर्ता राजधानी और उत्तरप्रदेश में इसकी तलाश में लगे हैं।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पिछले रविवार को हुए हमले के सिलसिले में दिल्ली पुलिस ने करीब 50 लोगों से पूछताछ की है, लेकिन इससे जाँच की दिशा तय करने में कोई मदद नहीं मिली है। जाँच दलों को मामले से संबंधित सुराग की खोज के लिए उत्तरप्रदेश और मुंबई भेजा गया है।
19 सितंबर को मोटरबाइक पर सवार हमलावरों ने जामा मस्जिद के बाहर ताइवानी मीडिया के एक दल पर गोलीबारी की जबकि इस घटना के दो घंटे के भीतर एक कार में आग लग गई। (भाषा)